नई दिल्ली । एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शंकर मिश्रा को कई दिनों की कोशिशों के बाद बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि आरोपी बेंगलुरु में ठहरा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बेंगलुरु में तैनात की हुई थी। आखिरकार शुक्रवार रात को शंकर मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
अपनी एक गलती से आया पुलिस के हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (एयरपोर्ट) रवि कुमार सिंह ने बताया कि शंकर मिश्रा ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था। हालांकि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव था और सोशल मीडिया से ही अपने दोस्तों और परिचितों के संपर्क में था। इसी के चलते पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस ने बेंगलुरु के संजय नगर इलाके से आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे दिल्ली लाया जाएगा।
Google के CEO सुंदर पिचाई ने की PM मोदी से मुलाकात, भारत की G20 अध्यक्षता को सपोर्ट का दिया भरोसा
क्या है मामला
बता दें कि बीती 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान शंकर मिश्रा ने शराब के नशे में बुजुर्ग महिला के ऊपर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। अपनी गलती का अहसास होने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला से माफी भी मांगी थी और पुलिस में इसकी शिकायत ना करने की अपील की थी। हालांकि महिला ने मामले की शिकायत एयर इंडिया मैनेजमेंट से की और इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीती 4 जनवरी को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
आरोपी की नौकरी गई
आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका बेस्ड वित्तीय कंपनी वेल्स फार्गो के भारतीय चैप्टर में बतौर उपाध्यक्ष काम कर रहा था। हालांकि इस घटना के सामने आने और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल होने के बाद कंपनी ने आरोपी को बर्खास्त कर दिया है।