India vs Sri Lanka, 1st T20 : हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया है।
Make that wicket No.4 for @ShivamMavi23 and what a debut he is having.
Maheesh Theekshana departs.
Live – https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/G3zIVlBs61
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले चामिका करुणारत्ने के सिंगल लेने के बाद भारत ने पहला टी20 मैच 2 रन से जीत लिया। शिवम मावी रात के स्टार बन गए, क्योंकि इस नवोदित खिलाड़ी ने चार विकेट लिए जबकि उमरान मलिक ने दो विकेट लिए। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रोमांचक मुकाबले में आखिरी बॉल पर जीता मैच…
आखिरी बॉल तक गए इस मैच में श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करने में असफल साबित हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था। श्रीलंका की टीम को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और 2 विकेट शेष थे, लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी व 160 रन पर पूरी टीम आलआउट हो गई। श्रीलंका के अंतिम दोनों बल्लेबाज रनआउट हुए।
आखिरी ओवर का रोमांच
19.1 ओवर- वाइड बॉल
19.1 ओवर- एक रन
19.2 ओवर- डॉट बॉल
19.3 ओवर- करुणारत्ने ने छक्का जड़ा
19.4 ओवर- डॉट बॉल
19.5 ओवर- कसुन रझिथा रनआउट
19.6 ओवर- करुणारत्ने रनआउट