भोपाल। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर सोमवार को प्रांत के 75 सरस्वती शिशु मन्दिरों के 1500 भैया- बहिनों द्वारा घोष वादन किया गया। कार्यक्रम अरेरा कॉलोनी स्थित ओल्ड चैंपियन खेल मैदान पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि गोविंद चंद्र महंत, अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती एवं टी. पी एस. रावत, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) है।
कार्यक्रम 2 दो चरणों में हुआ-
”सुघोष दर्शन” कार्यक्रम 2 दो चरणों में हुआ। प्रथम भाग में भैया-बहिनें घोष वादन की प्रस्तुति दिए। इस अवसर वंशी वादन, शंख (बिगुल) वादन, आनक (साइड ड्रम), पणव (बॉस ड्रम), त्रिभुज (ट्रायंगल) सहित अन्य वाद्ययंत्रों का वादन घोष दल ने किया। घोष वादन करते हुए भैया-बहिन ॐ, स्वास्तिक चिन्ह सहित सुघोष दर्शन की आकृति का निर्माण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में आयोजन स्थल से विद्यार्थी घोष संचलन करते हुए सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और घोष वादन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इतने भव्य रूप में पहली बार हुआ आयोजन
इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी भैया-बहिनों के घोष दल का सामूहिक प्रदर्शन नगर में पहली बार हुआ। नगर के गणमान्य नागरिक, सरस्वती शिशु मन्दिरों के विद्यार्थी भैया-बहिन, नगर के अन्य शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, आचार्य, अभिभावक, मातृशक्ति एवं नागरिकगण इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बनेंगे। इसके लिए सभी 7000 हजार लोगों के बैठने के लिए समुचित बैठक व्यवस्था की गई।
गरीबों के कल्याण के लिए MP सरकार कर रही है बेहतर कार्य : राजनाथ सिंह
पर्यावरण मित्र बना है मंच
समारोह का मंच पूरी तरह पर्यावरण मित्र बनाया जा रहा है। इसे बनाने में टाट, सूत, गोबर, प्राकृतिक रंगों आदि का उपयोग किया गया ।