mp news : मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगने वाला है। विद्युत मंडल ने बिजली की खपत दरें बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, अब घरेलू उपभोक्तारओं को 200 यूनिट खपत वालों को 25 रुपए व 300 यूनिट वालों को 38 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। विद्युत नियामक आयोग ने नया टेरिफ जारी कर दिया है। नई दरें सात दिन के बाद लागू हो जाएंगी।

वर्ष 2023-24 के लिए नया टेरिफ जारी

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023-24 के लिए नया टेरिफ जारी किया है, जिसमें 1.65 प्रतिशत की बढ़त की गई है। वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में महंगाई 9.3 प्रतिशत बढ़ी है। दूसरी ओर निम्नदाब गैर घरेलू श्रेणी व निम्र दाब औद्योगिक श्रेणी की दरों में किसी भी प्रकार की बढ़त नहीं की गई है। कृषि व उच्च दाब उपभोक्ताओं को भी मामूली सी राहत मिली है। इनके लिए दस प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं। 30 यूनिट वालों से कोई मिनिमम चार्ज नहीं लिया जाएगा।

घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं पड़ेगा असर

नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिल में चारों स्लैब में 6 पैसे प्रति यूनिट का अंतर आएगा। वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के चलते 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं व फ्लेट रेट कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर बढ़त का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। घरेलू उपभोक्ताओं पर न्यूतम चार्ज समाप्त कर दिया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिल पर 10 रुपए की वृद्धि की गई है।

अटल गृह ज्योति योजना में इतना चुकाना होगा शुल्क

ऐसे उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना में पहले की तरह सिर्फ 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा। उच्च दाब उपभोक्ताओं की मांगों को दृष्टिगत रखते हुए इस साल केबीएएच के आधार पर प्रस्तावित बिलिंग को मान्य नहीं किया गया है। इसके अलावा मेट्रो रेल के लिए अलग श्रेणी बनाकर विद्युत दरें निर्धारित की गई है। इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थाई प्रभार को समाप्त किया गया है।

लाडली बहना : सिर्फ 4 दिन में 11 लाख रजिस्ट्रेशन, क्या गेम चेंजर साबित होगी शिवराज सरकार की यह चुनावी योजना

पर्यावरण के लिए जागरुक उपभोक्ता जो रिन्यूएबल एनर्जी का ही उपयोग कर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना चाहते हैं वे 0.97 प्रति यूनिट का अतिरिक्त भुगतान कर ग्रीन एनर्जी से बिजली का उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान दरें 1.13 रुपए में 16 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। उपभोक्ताओं को कोई भी मीटिरिंग चार्ज नहीं लगेंगे।