MP IPS Transfer
MP IPS Transfer

भोपाल। मध्यप्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आईपीएस तरुण नायक को DIG इंटेलिजेंस पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। अमित सिंह को उप महानिदेशक नार्कोटिक्स पुलिस मुख्यालय, ओमप्रकाश त्रिपाठी को DIG विसबल पुलिस मुख्यालय, सुनील कुमार जैन DIG योजना पुलिस मुख्यालय, सविता सोहाने DIG अज़ाक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। ये सभी आईपीएस अधिकारी 2009 बैच के हैं और सभी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में ही नई जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ IPS अधिकारियों को कार्य आवंटित कर दिए हैं, PHQ भोपाल से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 मार्च को जिन आईपीएस अधिकारियों को मुख्यालय पदस्थ किया गया था उन्हें अब कार्य आवंटित कर दिए गए हैं।

IPS तरुण नायक बने DIG इंटेलीजेंस-

पीएचक्यू द्वारा मंगलवार की शाम आदेश में IPS तरुण नायक को DIG इंटेलीजेंस/स्पेशल ब्रांच बनाया गया है, अमित सिंह को DIG नारकोटिक्स की जिम्मेदारी दी गई है, ओमप्रकाश त्रिपाठी DIG SAF बनाये गए हैं, सुनील कुमार जैन DIG योजना और सुश्री सविता सोहाने DIG AJK बनाई गई है। गौरतलब है कि ये सभी आईपीएस अधिकारी 2009 बैच के हैं और सभी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में ही नई जिम्मेदारी दी गई है।