भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव और शहर के हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को शिविर में जाना होगा। लाइव फोटो होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। महिलाओं को परेशानी ना हो, इसलिए प्रत्येक दिन वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगेंगे।
सभी पात्र महिलाओं के आवेदन शिविर में भरे जाएंगे
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रत्येक पात्र महिला के खाते में ही प्रति माह 1000 रुपये डाले जाएंगे। योजना में 23 से 60 वर्ष के बीच आयु वाली महिलाएं शामिल हो सकेंगी। योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म गांव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे। महिलाओं को लोक सेवा केंद्र या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। 25 मार्च से शिविर लगना शुरू होंगे।
फार्म भरने के समय यह जरूरी
आवेदन फार्म में महिला का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा महिला की समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता देना होगा। इसके लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। साथ ही बैंक खाते और समग्र से आधार लिंक कराना होगा।
हर वार्ड में लगाए जाएंगे कैंप
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई है। लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शहरों के हर वार्ड में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे। यही नहीं, गांवों में भी सरकारी कर्मचारियों द्वारा लाडली बहना योजना के लिए कैंप लगाए जाएंगे।
जरूरत पड़ने पर 4- 4 शिविर लगाए जाएंगे, ताकि सभी महिलाएं आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकें। शहरों के सभी वार्डों में कैंप लगाए जाने से महिलाओं को कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य की सभी बहने आसानी से अपने नजदीकी कैंपों में जाकर आवेदन कर सकेंगी।
लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
लाडली बहना योजना फॉर्म फ्री में प्रदान किये जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ लोककल्याण के लिए लायी जाती रही हैं, जिसके माध्यम से सामाजिक समानता लायी जा सके।
लाडली बहना योजना के फायदे
लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सभी बहनों को प्रत्येक महीने में 1000 रुपए उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे। इसका मतलब है कि राज्य की प्रत्येक पिछड़े वर्ग या सामान्य वर्ग या किसी भी जनजाति की महिला को 1 साल में 12000 रुपए मिलेंगे। ऐसे में यदि अगले 5 वर्ष तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रहती है तो प्रदेश की सभी महिलाओं को 5 साल में 60000 रुपए उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे। इसी के साथ घर में यदि कोई बुजुर्ग महिला है तो 600 रुपए उनके वृद्धा पेंशन के आते हैं तो ऐसे में 400 रुपए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत भी मिलेंगे तो उनके अकाउंट में पूरे एक हजार रुपए हो जायेंगे। योजना के अंतर्गत जो भी पैसे मिलेंगे वह सीधे उसी महिला के बैंक अकाउंट में आएंगे।