Indore News : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से अभी तक चले रेस्क्यू अभियान में अभी तक 19 लोगों को बावड़ी से निकाला गया है, जिनमें दो बच्चियां भी हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
अब तक कुल 11 लोगों की हादसे में मौत की खबर है, जिनमें सात महिलाएं शामिल हैं। एक घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक सास-बहू भी शामिल हैं। प्रदेश के गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।हादसे में मृत लोगों के परिजन उनके शरीर के अंग दान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि, इंदौर बावड़ी हादसे में मृतकों को 5 लाख रूपये दिए जायेंगे और घायलों को नि :शुल्क ईलाज कराया जायगा साथ ही घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा भी दिया जायगा।
Stepwell collapse at Indore temple | MP: An ex-gratia amount of Rs 5 lakhs to be given to next of kin of deceased while Rs 50,000 will be given to the injured: MP CM SS Chouhan pic.twitter.com/tbHUd1LluZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
कलेक्टर इलैया राजा टी के अनुसार मंदिर से अभी तक 11 शव बरामद किए जा चुके । मृतकों को चार लाख रुपये की मदद और घायलों को 50 हजार की मदद मिलेगी। इसकी सीएम घोषणा करेंगे।
#UPDATE मध्य प्रदेश: इंदौर के मंदिर से अभी तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं: इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी https://t.co/LIuBRJRpW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
खबरों के अनुसार, मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण था। लोग नवमी पर हवन कर रहे थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया। मंत्री तुलसी सिलावट निगम आयुक्त से बोले, निगम की जितनी भी बावड़ी है उनकी सुरक्षा जांचे।