IMD Alert in MP : मध्यप्रदेश में मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीते 15 दिनों से कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि ने प्रदेश के कई जिलों के किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। वहीं अब एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगडऩे वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 30 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, माह के आखिरी महीने में प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

गरज-चमक के साथ यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से मध्य की ओर आ रहा है। जिसके कारण 29 मार्च से 31 तक गरज-चमक के साथ बादल और बारिश के संकेत हैं। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 31 मार्च को सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 3 अप्रैल से देखने को मिलेगा। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल छाएंगे। यहां हल्की बारिश होने का अनुमान है।

दिनभर अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए

राजधानी दिल्ली की बात करें तो 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, आज दिनभर अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे। इसके साथ ही 29 और 30 मार्च से सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कल भी बादल देखने को मिलेंगे। जिसके बाद 30 और 31 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

सुविधा : अब ऑनलाइन जमा होंगे RTI के आवेदन, इसलिए हो रही कवायद

कुछ जिलों में बिगड़ सकता है मौसम

कल 30 मार्च को कुछ जिलों में मौसम बिगड़ सकता है इसमें आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और राजगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, पूरे प्रदेश में मौसम शांत रहा। कुछ दिनों से तापमान में भी गिरावट जारी है। जिससे इस साल पिछले 10 वर्षों से कम गर्मी देखने को मिली।