Family climbing on water tank
Family climbing on water tank

भोपाल । दबंगों से परेशान परिवार जेल मुख्यालय के सामने जेल पहाड़ी पर नगर निगम की पानी की टंकी पर चढ़ गया। परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी कृषि भूमि पर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जा दिलवाने पर ही वह टंकी से उतरेंगे। टंकी में वृद्ध महिला के साथ दो पुरुष भी शामिल हैं। पानी की टंकी ऊंचाई करीब 80 फीट है।

पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती आवेदन-

नगर निगम की पानी की टंकी पर चढ़े परिवार को पांच घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस और SDRF की टीम ने सकुशल नीचे उतार लिया है। प्रशासन को लंबी जद्दोजहद के बाद कामयाबी मिली है। गांव की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा किए जाने से परेशान परिवार आज 4 बजे से पानी की टंकी में चढ़कर न्याय की गुहार लगा रहा था। आश्वासन मिलने के बाद परिवार को नीचे उतारा गया है।

करीब पांच घंटे तक परिवार टंकी पर रहा। परिवार का आरोप है कि उनकी कृषि भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम के नाम से पानी की टंकी से नीचे पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती आवेदन के पर्चे फेंके । इसमें लिखा-मेरे पति दौलतराम के स्वामित्व की 5 एकड़ जमीन ग्राम भुजपुरा कला तहसील बैरसिया में है। जिसका पट्‌टा मेरे पति दौलत राम के नाम से शासन ने पट्‌टा दे रखा है। 3 एकड़ में गेहूं, 2 एकड़ में सरसो की फसल लगी है।

जानकारी के मुताबिक, भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम के नाम से पानी की टंकी से नीचे पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती आवेदन के पर्चे फेंके गए। इसमें लिखा-मेरे पति दौलतराम के स्वामित्व की 5 एकड़ जमीन ग्राम भुजपुरा कला तहसील बैरसिया में है। जिसका पट्‌टा मेरे पति दौलत राम के नाम से शासन ने पट्‌टा दे रखा है। 3 एकड़ में गेहूं, 2 एकड़ में सरसो की फसल लगी है।

गांव के रहने वाले मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसा, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर, देवा गौर, रामस्वरूप गौर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। वह धारदार हथियार लेकर जमीन पर पहुंच जाते हैं। गया प्रसाद बंदूक दिखाकर धमकाता है। वह लोग फसल नहीं काटने देते। पुलिस सुनवाई नहीं करती।

एसडीएम के पास जमीन का चल रहा मामला-

जमीन विवाद का मामला एसडीएम के पास ही चल रहा है। प्रशासन के आदेश पर विवादित जमीन पर लगी सरसो की फसल को प्रशासन ने कटवाया है। फैसला जिसके पक्ष में आए उसे उपज प्रशासन दे देगा। नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि टंकी में चढ़ा परिवार पुलिस के साथ भी अभद्रता कर चुका है। इसका वीडियो भी है।