Bhopal News: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर नर्सिंग छात्रा की दोस्ती एक युवक से हो गई। कुछ ही दिनों में जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया तो युवक ने शादी का झांसा दिया तथा शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों उसने शादी करने से मना किया तथा छोड़कर चला गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती –
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है तथा अशोका गार्डन इलाके में किराए का मकान लेकर रहती है। एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती चेतन शर्मा नाम के युवक से हो गई थी। दोनों के बीच चैटिंग व बातचीत होने लगी। चेतन भोपाल के पास के एक जिले का रहने वाला है। भोपाल में रहकर वह पढ़ाई कर रहा था।
दोनों के बीच की दोस्ती जब प्यार में बदल गई तो चेतन ने युवती को शादी का झांसा दिया तथा जुलाई 2022 में होटल लेकर गया। यहां पर उसने युवती के साथ रेप किया। इसके बाद जल्द ही शादी की बात कहते हुए वह शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों चेतन की इंदौर में नौकरी लग गई तथा वह वहां पर चला गया। इंदौर जाने के बाद उसने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दी। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया। युवती ने कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रजिस्ट्री को आधार बनाकर जनता को झटका देने की तैयारी
भोपाल। वित्तीय वर्ष 2023-24 की नई कलेक्टर गाइडलाइन लगभग फाइनल हो गई है। इसमें एक बार फिर जनता को झटका देने की तैयारी की गई है। जहां प्रॉपर्टी महंगी हो रही हैं, वहां गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्री होने का दावा किया जा रहा है। उसके आधार पर ही 5 से लेकर 100 फीसदी तक बढ़ी दरें प्रस्तावित कर दी गई।
खास बात यह है कि अफसरों ने ऐसी रजिस्ट्रियों का आंकड़ा तो प्रस्तुत किया, जहां बढ़ी दरों पर रजिस्ट्री हुई है, लेकिन उन लोकेशन की जानकारी छिपा ली, जहां सौदे ही नहीं हो रहे हैं। कारण है कि यहां अफसरों ने पहले ही जमीनों के रेट बेतहाशा कर दिये गए हैं। इससे साफ है कि अफसरों का टारगेट सिर्फ जमीनों के रेट बढ़ाना है, फिर चाहे प्रॉपर्टी बिके या न बिके।
दरअसल, नर्मदापुरम रोड, बागमुगालिया, अयोध्या बायपास, शाहपुरा, समरधा कलियासोत, बैरसिया रोड सहित जिले की 1900 लोकेशनों पर हुईं अधिक दरों रजिस्ट्री को आधार बनाकर इस बार 733 लोकेशनों पर 5 ये 100 फीसदी तक जमीनों के रेट बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है। हालांकि आधिकारिक रूप से 1 से 25 फीसदी ही दरें बढ़ाने की बात अफसर कर रहे हैं। जबकि प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। इसमें कई लोकेशन ऐसी हैं, जहां रजिस्ट्री या तो हुई नहीं है या हुई भी है तो नाम मात्र की। ऐसी लोकेशन पर क्यों घटी रजिस्ट्री की संख्या, इसे राज ही रखा गया है।