mp news : चुनावी साल में प्रदेश सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है। लड़ली बहना योजना, युवा पाीलिसी के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह 29 मार्च को 1500 MSME नव-इंटरप्रेन्योर को 400 करोड़ की उपहार राशि की मदद जारी करेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को मध्यप्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम इंटरप्रेन्योर के 2000 केस में 400 करोड़ रूपए की सहायता राशि इंटरप्रेन्योर के अकाउंट में वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री दफ्तर के समत्व सभागार में सुबह 11:45 बजे से होगा। MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी इस प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। प्रदेश के इन्डस्ट्रीअल संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले इंटरप्रेन्योर प्रोगर्म में वर्चुअली उपस्थित होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले यह प्रोग्राम 27 मार्च को तय हुआ था।
अखबार पढ़ रहा था टीआई का 27 वर्षीय बेटा, खांसी आई और थम गई सांसें
सेक्टर्स-अनुदान प्रावधान
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के डेवलपमेंट के लिए साल 2021 में लागू की गई MSME पॉलिसी में इन इंटरप्रेन्योर को अनेकों तरह के अनुदान एवं सेक्टर्स को खास संकुल दिए जाने का प्रावधान है। MSME प्रावधानों में इंटरप्रेन्योर को इंडस्ट्री उन्नति अनुदान, गुणवत्ता प्रमाण के लिए मदद, पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधो-संरचना विकास, ऊर्जा लेखा परीक्षा और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए आर्थिक मदद मुहैया की जाती हैं।
जनजाति समाज का समान विकास समावेशी समाज का आधार : राज्यपाल
Bhopal News : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जनजाति समाज का समान विकास समावेशी समाज का आधार है। शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओं की उपलब्धता अन्य क्षेत्रों के समान जनजाति बहुल क्षेत्रों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजाति कार्य विभाग को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए बेहतर स्वास्थ, शिक्षा और जीवन स्तर को ऊपर उठाने के प्रयासों पर और अधिक फोकस करना चाहिए। इस संबंध में केन्द्र सरकार के समक्ष विशेष प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
राज्यपाल पटेल सोमवार को जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उनके समक्ष आयुक्त जनजाति कार्य और स्वास्थ विभाग द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया।