Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  नीमच में आयोजित रोजगार दिवस समारोह में दो लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार के लिए ऋण बांटे हैं। वहीं प्रदेश में कल 25 मार्च से शुरू हो रही लाडली बहना योजना के फार्म भरने के अभियान का सुबह समीक्षा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में पदस्थ अधिकारियों को लाडली बहना योजना के फार्म भरने वाली महिलाओं को पूरी जानकारी देने और फार्म भरवाने, ई-केवाईसी कराने में पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी बहन से फार्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाए, ई-केवाईसी की राशि भी राज्य सरकार वहन करेगी।

Panchayati Raj Day: भोपाल में 24 अप्रैल को उत्कृष्ट पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे मोदी

नीमच मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास-

इसके बाद वे नीमच के लिए रवाना हुए। नीमच में मुख्यमंत्री चौहान नीमच को बड़ी सौगात दे रहे हैं। दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री चौहान नीमच पहुंचे और रोजगार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद नीमच मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और गांधी सागर जल प्रदाय क्रमांक 2 का भूमिजन करेंगे। मंडी परिसर डूंगलावदा का उद्धघाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।

कार्यक्रम में सभी 52 जिलों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित किया जाएगा। शाम 6 बजे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्व. डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति कार्यक्रम में शामिल होंगे।