Maihar Shaktipeeth
Maihar Shaktipeeth

भोपाल।  हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। देशभर में आज से चौत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 अलग-अलग स्वारूपों का पूजन किया जाता है। आज नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया जाएगा। हिमालय की पुत्री होने के कारण मां को शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार मां शैलपुत्री की पूजा करने से अच्छा स्वास्थ्य और मान सम्मान मिलता है। इसके साथ ही अच्छे वर की प्राप्ति भी होती हैं।

मैहर शक्तिपीठ में लाखों श्रद्धालु पहुंचे-

पूरे देश में नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नववर्ष की धूम देखने को मिल रही है। आज से देश में हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो गई है। देश के कई हिस्सों में आज मंदिरों में माता अंबे के पहले रूप की पूजा की जा रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता नजर आ रहा है। हर तरफ माता रानी की जयकारे लग रहे है। पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर शक्तिपीठ में भी पहले ही दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे है।

MP में दस पैसे प्रति यूनिट तक महंगी होगी बिजली

सुबह 3 बजे से मां शारदा शक्तिपीठ में श्रृंगार एवं आरती हुई है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँच चुके है। कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेड नियुक्त किये गये है और एक हजार पुलिस जवान तैनात है। भारी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 50 हजार से अधिक की संख्या में भक्तों ने दर्शन के लिए सीढ़ियों व रोपवे से भक्त माँ के दरबार पर पहुँच रहे है।

जहां दर्शन के लिये तांता लगा हुआ है। जिला प्रशासन के मुताबिक पहले दिन ही लाखो की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है जिसको लेकर भारी चाक चौबंद इंतजाम किए गये है। वहीं मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग जिलों में माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिरों में नजर आए।