Hearing problem
Hearing problem

Hearing problem: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है कान सुनने में दिक्कत होने लगती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। जैसे -तेज आवाज में गाने सुनना, शादी-पार्टी में डीजे बजाना आदि कारण हो सकते हैं। किसी की बात को सुनने में समस्य रेडियो या टीवी को पहले की तुलना में तेज आवाज में सुनना, फोन पर बात करने में समस्या आदि इसके लक्षण हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किन कारणों से लोगों की सुनने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

बदलती लाइफस्टाइल और तकनीकीकरण में कई चीजें व्यक्ति के कानों को प्रभावित करती हैं। युवाओं के फैशन के बदलते दौर में इयरफोन का उपयोग। देर तक कानों इयरफोन का इस्तेमाल करने से टिम्पैनिक मेम्ब्रेन कमजोर हो जाता है और कानों में कम सुनाई देने या बहरेपन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा शादी-पार्टी में डीजे और मील में मशीने बहरापन का लक्षण बढ़ा देती हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किन कारणों से लोगों की सुनने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।  आइये इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में जानते हैं।

किन कारणों से कानों पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव-

व्यक्ति तेज आवाज में गाने सुनता है तो इसके कारण उसके कारण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आज के समय में ज्यादातर लोग हेडफोन या ईयरफोन का अधिक समय तक इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण कानों को गंभीर क्षति का सामना करना पड़ता है। साथ ही कम सुनने की समस्या पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Hair Care Tips : गर्मियों में बालों के रूखेपन और खुजली से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

आजकल हम लोग काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि वह एक्सरसाइज के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। अलग एक्सरसाइज नियमित रूप से की जाए तो इससे रक्त संचार संबंधित परेशानियां नहीं बढ़ती हैं. इसके अलावा कानों से कम सुनने की समस्या को भी बढ़ने से रोका जा सकता है।

जो व्यक्ति अपने कान अच्छे से साफ नहीं करता है तो इसके कारण उसके कान में मैल जमा होने लगता है, इससे कान के संक्रमण की संभावना बढ़ने लगती है। साथ ही सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है। बता दे कि कानों में मेल किसी भी कारण से जमा हो सकता है।

बहरापन का कारण-

कम सुनाई देने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-
शोर-गुल वाले इलाके में रहना
कान के भीतरी हिस्से में क्षति
मील में काम करना
कान के आंतरिक प्रेशर में परिवर्तन
डीजे या अन्य ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्र का नियमित इस्तेमाल करना
कान के परदे में छेद हो जाना
कान में संक्रमण
कानों में तेज आवाज से गाना सुनने पर
कान में खोंटखों जमा होना

बहरापन का लक्षण

अगर आप बहरापन की ओर बढ़ रहे हैं तो आपको नीचे बताए गए लक्षण हो सकते हैं, जैसे-
किसी की आवाज या बातें सुनने में परेशानी होना या साफ सुनाई न देना
पीछे से आने वाली आवाज या भीड़ में किसी एक की आवाज को सुन पाने में समस्या
खास शब्दों को सुनने में समस्या होने पर
टीवी, रेडियो या अन्य यंत्रों को तेज आवाज में सुनना

बहरा पन का लक्षण: बहरा पन के जोखिम, बहरा पन का परीक्षण, शारीरिक परीक्षण, स्क्रीनिंग टेस्ट, ट्यूनिंग फोर्क टेस्ट, ऑडियो मेट्री टेस्ट, बहरेपन से बचाव, बहरा पन का इलाज, कानों को साफ रखें।