नई दिल्ली । दिल्ली के विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली के जितने भी विधायक हैं उनकी सैलरी 66 प्रतिशत बढ़ गई है। अब दिल्ली के विधायक को 90,000 हजार तक सैलरी मिलेगी। पहले दिल्ली के विधायकों की सैलरी 54,000 रुपये थी।
अधिसूचना भी हुई जारी
वेतन वृद्धि के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद विधि, न्याय व विधायी कार्य विभाग ने वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। अब मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को वेतन भत्ते समेत कुल 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे जबकि पहले इन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे। गौरतलब है कि इस वेतन वृद्धि के लिए दिल्ली विधानसभा में 4 जुलाई 2022 को प्रस्ताव पास किया गया था।
Following the assent of the President to the Members of the Legislative Assembly of the National Capital Territory of Delhi (Salaries, Allowance, Pension, etc.) Act, 1994, Department of Law, Justice & Legislative Affairs, Delhi Govt issues notification to amend salaries,… https://t.co/1NqlsStnzY pic.twitter.com/qjYLyDDN0Q
— ANI (@ANI) March 13, 2023
12 साल बाद बढ़ा दिल्ली के विधायकों का वेतन
दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है कि इनका वेतन पूरे 12 साल बाद बढ़ा है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विधायकों के बढ़े हुए वेतन की व्यवस्था 14 फरवरी 2023 से लागू होगी।
जानकारी के अनुसार पिछले साल जुलाई के महीने में अलग-अलग विधेयक पारित कर वेतन वृद्धि का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था। प्रस्वात पर विचार के बाद राष्ट्रपति ने इस पर 14 फरवरी को मंजूरी दी है, जिससे विधायकों का वेतन 66 फीसदी बढ़ा है।
जानिए विधायकों की सैलरी का ब्रेकअप
बेसिक पहले 12 हजार था जो अब 30 हजार हो गया है। दैनिक भत्ता 1000 था जो अब 1,500 हो गया है। सीएम, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक 18 हजार से बढ़कर 60 हजार हो गया है। यही नहीं इसके अलावा विधायकों को सालाना एक लाख रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा, जो अब तक 50 हजार रुपये था। दिल्ली के विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल में लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल खरीदने के लिए भी एक लाख रुपये मिलेंगे।