Entertainment News : सलमान के फैंस खुश, इस दिन रिलीज होगा ‘किसी का भाई किसी की जान‘ का ट्रेलर

फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । शाहरूख खान की पठान रिलीज होने के बाद दर्शकों को संभवतः जिस फिल्म का सबसे अधिक इंतजार है वो सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान‘ है। इस फिल्म का दर्शक खासकर सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कर दिखाए ऐसी सभी की इच्छा होगी।

हुई फिल्म के ट्रेलर डेट की घोषणा

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। इस बीच सलमान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हां जी, फिल्म के ट्रेलर डेट की घोषणा कर दी गई है।

इस दिन आएगा फिल्म का ट्रेलर

सलमान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान‘ का टीजर जनवरी महीने में रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। इस बीच सलमान ने फिल्म को लेकर फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का यह पोस्टर काफी दमदार है। शेयर किए गए इस पोस्टर में एक्टर डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा भी की है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक्टर हाथ में चाकू लिए और अपना लकी ब्रेसलेट फ्लांट करते नजर आ रहे हैं। भाईजान इस मोशन पोस्टर काफी हैडसम लग रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई। फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

ये बड़े सितारे आएंगे नजर

‘किसी का भाई किसी की जान‘ में साउथ की सुपरस्टार पूजा हेगड़े सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वेंकेटेश, जगपति, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, शहनाज गिल, सूरज पंचोली, पलक तिवारी आदि कई कलाकार नजर आएंगे।