Entertainment News : हनुमान जयंती पर जारी हुआ आदिपुरूष का नया पोस्टर, भड़क उठे लोग

आदिपुरूष को लेकर नहीं थम रहा है विवाद

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले फिल्म के कलाकारों के लुक को लेकर विवाद हो चुका है। अब राम नवमी के मौके पर जब आदिपुरुष के मेकर्स ने इस फिल्म का नया पोस्टर साझा किया था तब वह खूब चर्चा में था।

इसके बाद उस पोस्टर पर जमकर सवाल उठाए गए और विवाद भी हुआ है। पोस्टर को लेकर कई जगह मेकर्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। अब आज हनुमान जयंती के खास मौके पर सुबह-सुबह मेकर्स ने इस फिल्म से हनुमान का नया लुक साझा किया है। जिसके बाद से यह पोस्टर एक बार फिर ट्रोल्स को निशाने पर आ गया है।

आदिपुरूष को लेकर नहीं थम रहा है विवाद

आदिपुरुष के पुराने पोस्टर पर विवाद थमा भी नहीं था कि नया बवाल शुरू हो गया है। आज रिलीज हुए फिल्म का यह पोस्टर भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। वहीं कई लोगों का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आदिपुरुष के मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

पोस्टर में देवदत्त नागे बजरंगबली के किरदार में

आदिपुरुष से सामने आए नए पोस्टर में देवदत्त नागे बजरंगबली के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए हैं। उनके पीछे बैकग्राउंड में प्रभास भगवान राम के किरदार में दिख रहे हैं। पोस्टर को कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण३जय पवनपुत्र हनुमान!‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

हनुमान नहीं मौलवी लग रहे हैं

नया पोस्टर देखने के बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हनुमान जी नहीं लग रहे ये मौलवी लग रहे हैं।‘ वहीं दूसरे शख्स ने कहा, ‘लंबी दाढ़ी और बिना मूंछ के हनुमान, मजाक उड़ाया जा रहा है।‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सच कहूं तो यह बहुत बुरा है।‘ एक और शख्स का कहना है, ‘ये तो मुगल लग रहे हैं।‘

दर्ज हो चुकी है मेकर्स के खिलाफ शिकायत

बता दें कि रामनवमी के मौके पर रिलीज हुए आदिपुरुष के पोस्टर को लेकर मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के प्रोड्यूसर, कलाकार और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पोस्टर में रामचरित मानस के चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया गया है, इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।