मुंबई । हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी करने वाले कियारा आडवाणी काफी समय से चर्चा में हैं। शादी के बाद भी बॉलीवुड का यह कपल चर्चा में रहा है। अब सिद्धार्थ की दुल्हनियां यानि कियारा को लेकर एक और खरब आ रहा है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बाद वापस काम पर लौट चुकीं हैं।
अभिनेत्री ने हैदराबाद में डायरेक्टर एस शंकर की अपकमिंग फिल्म ‘आरसी-15‘ की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्कर में ‘नाटु नाटु‘ गाने की शानदार जीत के बाद ‘आरआरआर‘ स्टार राम चरण के भारत लौटने के बाद दोनों एक गाने की शूटिंग करेंगे। एक्ट्रेस इसके लिए शनिवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुईं।
फिल्म को लेकर कही यह बड़ी बात
कियारा के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब सभी की निगाहें इन दोनों स्टार्स पर टिकी हुई हैं, क्योंकि दोनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में राम चरण के साथ काम करने के लिए अपना उत्साह साझा किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म की कहानी और अपने किरदार को लेकर मैं ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकती हूं, लेकिन मैं कह सकती हूं कि मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं।
‘पैन-इंडिया फिल्म को लेकर हूं उत्साहित‘
यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया है। हम जानते हैं कि एस शंकर एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, वह किसी भी कहानी और चरित्र को जीवन से बड़ा बना सकते हैं। वह एक जादूगर की तरह हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सीखने का एक बड़ा मौका है। एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि मैं सेट पर एक स्पंज की तरह हूं, लगातार अपने आस-पास होने वाली हर चीज को देख रही हूं। हम पिछले साल नवंबर से शूटिंग कर रहे हैं और मैं जल्द ही अपने अगले शेड्यूल के लिए जाऊंगी। यह मेरी पहली पैन-इंडिया फिल्म है, मैं बहुत उत्साहित हूं।
नो मेकअप लुक में हुईं स्पॉट
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप और बिना मेकअप के लुक में नजर आईं थीं।