मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में इस समय जिस फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है वो है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ (Pathan। हालांकि, यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में भी छा गई है। इसके बाद भी फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि फिल्म का ट्रेलर (Pathan trailer) रिलीज हो गया है।
इसमें शाहरुख का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। टीजर में भी शाहरूख एक्शन में नजर आए थे। टीजर रिलीज होने के कुछ दिन बाद इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ। जिसके बाद उसपर दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ। ट्रेलर में भी शाहरुख का जोरदार एक्शन सीन देखने को मिला है।
ट्रेलर देख बढ़ गई फैंस के दिलों की धड़कन
अब से कुछ देर पहले जैसे ही यशराज के ऑफिशियल पेज पर पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। ट्रेलर काफी शानदार है। इसमें शाहरुख खान को देख फैंस खुशी से झूमने लगे हैं। ट्रेलर में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए डिंपल ने काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
आतंकी का किरदार निभा रहे हैं जॉन
पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है। शुरुआत में पता चलता है कि जॉन एक आतंकी हैं, जो कि भारत पर एक बड़े अटैक की प्लानिंग कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए पठान की जरूरत पड़ती है। इसी के बाद शाहरुख खान की धांसू एंट्री होती है। इस फिल्म में शाहरुख खान के एक सोल्जर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं।
Tunisha Sharma Case : शीजान खान को फिर नहीं मिली जमानत, 11 को होगी सुनवाई
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। काफी दिनों से फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस को फिल्म की बेसब्री से इंतजार है। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान और पठान ट्रेंड कर रहा है।