Entertainment News : ‘भोला’ के बाद ‘मैदान’ में दम भरेंगे अजय, इस दिन रिलीज होगा टीजर

भोला की रिलीज के साथ मैदान का टीजर आएगा सामने

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टिंग के साथ ही अजय ने इस फिल्म के डारेक्शन का जिम्मा भी संभाला है। फिल्म भोला के जरिए अभिनेता एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर ने फैंस के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है। अब लोगों को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

भोला से पहले फैंस को मिली गुड न्यूज

अब इसी बीच अजय ने अपने फैंस के साथ एक और गुड न्यूज शेयर की है। अजय ने अपनी फिल्म ‘मैदान’ के टीजर को लेकर फैंस के साथ एक जानकारी साझा की है। हाल ही में, अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर शेयर कर के फैंस को इस फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया है।

भोला की रिलीज के साथ मैदान का टीजर

गौरतलब है कि अजय की फिल्म मैदान का टीजर भी उसी दिन रिलीज होगा, जिस दिन फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय की फिल्म मैदान का टीजर 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। अजय ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘एक आदमी। एक विश्वास। एक आत्मा। एक सच्ची कहानी पर आधारित। मैदान में उतरेगा सारा इंडिया। 30 मार्च को टीजर जारी।‘

मैदान के पोस्टर पर भी प्यार लुटा रहे हैं फैंस

अजय की इस पोस्ट के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो रहे हैं और उनकी फिल्म मैदान के पोस्टर को अपना भरभरकर प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह तो एक ही दिन में डबल खुशी मिलने जैसा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म को देखे या भाई के टीजर को।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अजय के डबल धमाल का बेसब्री से इंतजार है। ‘

कोरोना के कारण टल गई थी मैदान की रिलीज

गौरतलब है कि अजय की फिल्म ‘मैदान’ लंबे समय से रिलीज होने के लिए तैयार बैठी है। फैंस को भी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार रहा है। इस फिल्म को पहले कोरोना की वजह से टालना पड़ा था। बाद में इसकी रिलीज डेट सामने आई थी, लेकिन मेकर्स ने एक बार फिर इसकी रिलीज को फिर से टाल दिया था। अब काफी समय के बाद ऑडियंस यह फिल्म देख पाएंगे। फिल्म ‘मैदान‘ 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

30 मार्च को रिलीज होगी भोला

आपको बता दें कि अजय देवगन फिल्म ‘भोला’ में नजर आने वाले हैं, जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय इसमें एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी कर रहे हैं। फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।