Entertainment News : ‘भोला‘ की एडवांस बुकिंग शुरू, बिक चुके हैं इतने टिकट

एडवांस बुकिंग से 7.05 लाख रुपये की कमाई

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । अजय देवगन के फैंस को उनकी आगामी फिल्म ‘भोला‘ का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट््रेलर रिलीज होने के बाद तो फैंस का फिल्म को लेकर उनका इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है। फैंस का कहना है कि फिल्म जबरदस्त रहने वाली है। तब्बू के साथ अजय एक बार फिर इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

एडवांस टिकट की अपडेट आई सामने

अजय देवगन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसका अनुमान इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से लगाया जा सकता है। बीते दिन अजय ने एक वीडियो साझा कर ‘भोला‘ की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। इस क्लिप में तब्बू को भी देखा गया। वहीं, महज एक दिन के अंदर भोला के कितने टिकट बुक हो चुके हैं इसकी अपडेट भी सामने आ गई है।

3 घंटे में बिके 1200 से ज्यादा टिकट

अजय देवगन ने रविवार को ‘भोला‘ की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। एक्टर ने शेयर की गई क्लिप में बताया कि ‘भोला‘ के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। खुद अजय के जरिए डायरेक्ट की गई यह फिल्म 2019 की तमिल मूवी ‘कैथी‘ की आधिकारिक रीमेक है। ‘भोला‘ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, रिलीज के 11 दिन पहले ही फिल्म के 2-3 घंटे में आईमैक्स और 4डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में 1200 से ज्यादा टिकट बिक गए। इससे ये साफ होता है कि रीमेक के बावजूद भी भोला को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।

एडवांस बुकिंग से 7.05 लाख रुपये की कमाई

कल रात की अपडेट के मुताबिक, भोला ने एडवांस टिकट बुकिंग मामले में 7.05 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें आईमैक्स 3डी संस्करण के लिए 4.25 लाख की कमाई शामिल है। इस रिपोर्ट से साफ होता है कि ‘भोला‘ अच्छा कारोबार कर सकती है। साथ ही रिलीज डेट के करीब आते-आते इसकी टिकट बुकिंग संख्या में और ज्यादा इजाफा होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

कैथी का रिमेक है भोला

बता दें कि ‘कैथी‘ के हिंदी रीमेक ‘भोला‘ को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। इसमें अजय ने एक्टर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाली है। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है। इसमें अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे लीड रोल में हैं।