मुंबई । अजय देवगन बॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार्स में से हैं। उनके एक्शन काफी अलग भी माने जाते हैं। हाल ही में आगामी फिल्म भोला में भी उनके एक्शन की तारिफ हो रही है। अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी कई बातों को शेयर किया है।
शो के हालिया एपिसोड का प्रोमो हुआ रिलीज
टीवी जगत का बहुचर्चित शो ‘द कपिल शर्मा’ शो अब घर-घर में अपनो कॉमेडी डोज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। मेकर्स ने शो के हालिया एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार अजय देवगन और तब्बू अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन करने आ रहे हैं। शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस एपिसोड में मिलने वाले एंटरटेनमेंट की एक झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। साथ ही अजय अपनी निजी जिंदगी के कुछ अनुभव भी साझा करते नजर आएंगे।
अजय और तब्बू कर रहे हैं भोला का प्रमोशन
अजय और तब्बू अपनी फिल्म ‘भोला’ का जोरों-शोरों से प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। हाल ही में, दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों को भी साझा किया है। हालिया रिलीज प्रोमो में कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि वह हमेशा कई करह के स्टंट्स करते हैं। कभी बाइक तो कभी कार। यही नहीं, घोड़ों पर और जहाज पर भी चढ़कर स्टंट करते नजर आते हैं।
कौन सा एक्शन हैं उनके लिए सबसे मुश्किल
कपिल ने आगे अजय से पूछा इस फिल्म में वह ट्रक पर चढ़कर आते नजर आ रहे हैं। ‘इतने सारे स्टंट में अब तक का आपका सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?‘ इस सवाल के जवाब में अजय बड़े मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होती है। आगे जब कपिल पूछते हैं कि कौन सा जबड़ा, तो आगे अजय जवाब देते हैं, ‘जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।‘
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, Ajay sir ke dumdaar comebacks karne wale hai Kappu ki bolti band, aayega bahut maza Bhola ki star cast ke sang!😍✨@KapilSharmaK9 @ajaydevgn #Tabu #Deepak Dobriyal#TKSS pic.twitter.com/mDXP07IzBj
— sonytv (@SonyTV) March 24, 2023
सुमोना भी करती है एंट्री
अजय की यह बात सुनकर कपिल ही नहीं बल्कि वहां बैठी ऑडियंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है। शो में आगे अजय और तब्बू का मनोरंजन करने के लिए सुमोना कपिल की पत्नी का किरदार निभाती हैं, वह आती हैं। उनकी पत्नी बिट्टू शर्मा का अटेंशन पाने के लिए बोलती हैं, शादी के पहले तो आप ऐसे नहीं थे। मुझे फूल देने के पैसे नहीं थे। इस आदमी के पास, लेकिन शादी के बाद इसके इंटरव्यू चल पड़े हैं। इस पर कपिल मजाकिया जवाब देते हैं, तेरे को देने के लिए पैसे नहीं थे, अपनी सहेली रीमा से पूछ।
30 मार्च को रिलीज होगी भोला
आपको बता दें कि अजय और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। ‘भोला‘ फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।