Daughter worship donation: नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च से हो चुका है और आज नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है।
नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी के दिन कन्याओं की पूजा की जाती है। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए घर में छोटी कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया जाता है। साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिए जाते हैं। नवरात्रि में कलश स्थापना और पूजन के साथ ही कन्याओं को भोजन जरूर कराया जाता है। ऐसी मान्यता है कि घर पर छोटी कन्याओं को भोजन करने और दान आदि देने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिषयों द्वारा बताया गया है कि नवरात्रि पर अलग- अलग चीजों का दान करने से आपकी सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही हमे पुण्य की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं कि नवरात्रि पर किन वस्तुओं का दान करना फलदायी होता है।
नवरात्रि में कन्याओं को इन चीजों का दान करें-
शृंगार: नवरात्र में कन्या भोज कराने के बाद भेंट में कन्याओं को शृंगार की सामग्री भी उपहार में दे सकते हैं। यह शृंगार सामग्री पहले माता को अर्पित करनी चाहिए और उसके बाद छोटी-छोटी कन्याओं में बांट देनी चाहिए। मान्यता है कि कन्याओं द्वारा ग्रहण की गई शृंगार सामग्री सीधे माता द्वारा स्वीकार कर ली जाती है।
मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों माता रानी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने से और नवमी के दिन छोटी कन्याओं को लाल रंग की चूड़ियां पहनने से आपको अच्छे वर की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही माता रानी सदैव आपके पति की दीर्घायु की मनोकामना को पूरा करती हैं।
फल: फलों का दान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होती हैं और धन संबंधी परेशानी दूर होती हैं। इसलिए आप नवरात्र पर फलों का दान जरूर करें और ध्यान रहें कि फल खट्टे या कच्चे न हो।
नए कपड़ों का दान करें-
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कपड़ों का दान करने से दरिद्रता का नाश होता है और रोगों से मुक्ति मिलती है। नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान आप कन्यों को वस्त्र का दान भी कर सकते हैं। लेकिन आप पुराने कपड़ों के बजाय नए कपड़ों का दान करें।
मिठाई: कन्याभोज को करने के लिए आपको कम से कम एक मिठाई भी शामिल करनी चाहिए। अगर किसी वजह से आप मिष्ठान शामिल न कर सकें तो घर में साफ-सुथरे ढंग से बनाया हुआ सूजी या फिर आटे का हलवा भी माता का भोग लगाकर कन्याओं को खिला सकते हैं। ऐसा करने से आपके गुरु ग्रह की मजबूती बढ़ती है और मां भगवती भी आपसे प्रसन्न होती हैं।
धन: कन्या पूजन में कन्याओं को दक्षिणा के रूप में रूपये पैसे जरूर देने चाहिए। कन्याओं को दक्षिणा के रूप में धन देने से घर में धन-धान्य के भंडार भरते हैं। घर में धन का आगमन होता है। अपने सामर्थ्य के अनुसार, कन्याओं को 11, 21 या फिर 51 रुपये देने चाहिए।
नवरात्रि पर कन्याओं को खिलौनों का दान करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसलिए आप कन्या पूजन पर खिलौनों का दान कर सकते हैं।